शिक्षक सीख रहे पढ़ाने के गुर
बोधगया: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रारंभिक स्कूलों में नव नियुक्त शिक्षकों को बोधगया के बीआरसी में कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) का 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू किया गया. इसमें 32 शिक्षक शामिल हो रहे हैं. शिक्षकों को प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों को कैसे शिक्षा दी जानी चाहिए, इसकी जानकारी साधनसेवियों (ट्रेनरों) द्वारा […]
बोधगया: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रारंभिक स्कूलों में नव नियुक्त शिक्षकों को बोधगया के बीआरसी में कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) का 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू किया गया. इसमें 32 शिक्षक शामिल हो रहे हैं.
शिक्षकों को प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों को कैसे शिक्षा दी जानी चाहिए, इसकी जानकारी साधनसेवियों (ट्रेनरों) द्वारा दी जा रही है. साधनसेवी संजय कुमार ने बताया कि नव नियुक्त शिक्षकों को बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाने के साथ विद्यालय के विकास व बच्चों के बीच अन्य गतिविधियों के बारे में सक्रियता व भागीदारी की भावना पैदा करने की सीख दी जा रही है.
इसके साथ ही बच्चों में खेलकूद व सामाजिक गतिविधि के प्रति रुझान पैदा करने के लिए प्रेरित करने की भी जानकारी दी जा रही है. गैर आवासीय प्रशिक्षण सुबह 9:30 से शाम चार बजे तक आयोजित की जा रही है. बीइओ सत्यनारायण शाह के निर्देशन में शिक्षकों को प्रशिक्षण देने में साधनसेवी राम शिव प्रसाद सिन्हा व संजय सुमन भी जुटे हैं.