कड़ी मेहनत व लगन से आगे बढ़ें : डीएम

गया: मेहनत करोगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी. मेहनत करेंगे, तो कुछ ही दिनों में उसका रिजल्ट सामने दिखाई देने लगेगा. उक्त बातें खिजरसराय स्थित यशवंत उच्च विद्यालय में चल रहे प्रेरणा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों के बीच कही. डीएम ने लिखाई-पढ़ाई व प्रेरणा केंद्र में उन बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 5:53 AM

गया: मेहनत करोगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी. मेहनत करेंगे, तो कुछ ही दिनों में उसका रिजल्ट सामने दिखाई देने लगेगा. उक्त बातें खिजरसराय स्थित यशवंत उच्च विद्यालय में चल रहे प्रेरणा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बच्चों के बीच कही.

डीएम ने लिखाई-पढ़ाई व प्रेरणा केंद्र में उन बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. डीएम ने लगन व कड़ी मेहनत कर जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया. गौरतलब है कि जिले में पांच प्रेरणा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर छात्र-छात्रओं को मैट्रिक के लिए कोचिंग की व्यवस्था की गयी है.

उनके रहने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इसमें कई योग्य शिक्षकों को लगाया गया है. पर्याप्त ध्यान नहीं देने के कारण इसमें पढ़नेवाले छात्रों का मैट्रिक रिजल्ट अच्छा नहीं आ पाता था. इसे देखते हुए डीएम श्री अग्रवाल ने इनोवेटिव स्कीम(प्रगतिशील योजना) को पहली बार गया में चालू किया. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी व बीडीओ को अपने क्षेत्र के प्रेरणा केंद्र पर जाकर छात्र-छात्रओं को प्रेरित करते रहने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version