बच्चों की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश

गया: नगर प्रखंड के रसलपुर मध्य विद्यालय, चाकंद मध्य विद्यालय व कंडी मध्य विद्यालय का शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) सर्वेश कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे लोग अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थित बढ़ाएं, अन्यथा उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 5:55 AM

गया: नगर प्रखंड के रसलपुर मध्य विद्यालय, चाकंद मध्य विद्यालय व कंडी मध्य विद्यालय का शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) सर्वेश कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे लोग अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थित बढ़ाएं, अन्यथा उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

बच्चों की बढ़ी संख्या की रिपोर्ट प्रखंड मुख्यालय को सौंपे. बीइओ ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान मध्याह्न् भोजन को देखा. उन्होंने बच्चों से पूछा कि उन्हें मेनू के हिसाब से मध्याह्न् भोजन मिलता है या नहीं.

बच्चों ने बताया कि मध्याह्न् भोजन मेनू के हिसाब से ही मिलता है. बीइओ ने प्रधानाध्यापकों को कहा किसही समय पर विद्यालय खोले व बंद करें. शिकायत मिलने पर उन लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. बीइओ ने कहा कि माह में एक बार अभिभावकों के साथ बैठक जरूर करें. किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर उन्हें फोन करें. समस्याओं को जरूर दूर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version