गया: प्लस टू किसान उच्च विद्यालय, बोधगया में पहली बार 90.2 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. इससे न केवल छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में बल्कि विद्यालय परिवार में भी जश्न का माहौल है.
अव्वल स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र राहुल कुमार ने 78.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. दूसरे स्थान पर रहे प्रवीण कुमार व शबनम कुमारी ने 77.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सोनू कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
स्कूल के प्रिंसिपल आरपी वर्मा ने बताया कि 2013 की वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा में 593 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 58 को छोड़ अन्य 535 सफल रहे. 111 ने प्रथम श्रेणी, 267 ने द्वितीय श्रेणी व 157 ने तृतीय श्रेणी प्राप्त किया है. यह आंकड़ा 22 जून को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव द्वारा जारी अंक पत्र पर आधारित है.