profilePicture

मुक्ता ने संभाला पदभार

फोटो-गया. निबंधन विभाग में शनिवार को सहायक निबंधक महानिरीक्षक के पद पर मुक्ता वर्मा ने पदभार संभाला. फिलहाल वह पटना स्थित निबंधन विभाग में सचिवालय में पदस्थापित हैं. मगध प्रमंडल के सहायक निबंधक महानिरीक्षक का पद रिक्त था. ऐसे में श्रीमती वर्मा को मगध प्रमंडल में निबंधन विभाग की देखरेख के लिए प्रभार सौंपा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

फोटो-गया. निबंधन विभाग में शनिवार को सहायक निबंधक महानिरीक्षक के पद पर मुक्ता वर्मा ने पदभार संभाला. फिलहाल वह पटना स्थित निबंधन विभाग में सचिवालय में पदस्थापित हैं. मगध प्रमंडल के सहायक निबंधक महानिरीक्षक का पद रिक्त था. ऐसे में श्रीमती वर्मा को मगध प्रमंडल में निबंधन विभाग की देखरेख के लिए प्रभार सौंपा गया है. कार्यभार संभालने के बाद ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजस्व में कैसे वृद्धि होगी, इसकी समीक्षा के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. यह पूछे जाने पर कि एमवीआर में काफी गड़बड़ी है. एक प्रखंड से दो से करीब 15 गांवों के पास की ही जमीन को लक्ष्य कर उसका एमवीआर घटाया गया है, के जवाब में उन्होंने कहा कि आपत्ति के अनुरूप कार्रवाई हुई है. हालांकि इस बारे में जानने का प्रयास करूंगी. लेकिन, काम पारदर्शिता के साथ ही हुआ होगा. गौरतलब है कि श्रीमती मुक्ता पहले इसी प्रमंडल में इंस्पेक्टर के पद पर थीं.

Next Article

Exit mobile version