आइआइएम की स्थापना के लिए निकाली गयी जनसंपर्क रैली
फोटो-संवाददाता, गयाअपना धरोहर गया शहर के संचालन समिति के बैनर तले समिति के संयोजक व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, सह संयोजक अखौरी निरंजन प्रसाद व मणिलाल बारिक के नेतृत्व में आइआइएम गया में स्थापित हो. इसके लिए जन संपर्क रैली निकाली गयी. रैली 11 बजे आजाद पार्क से शुरू हो कर जीबी रोड,केपी रोड, […]
फोटो-संवाददाता, गयाअपना धरोहर गया शहर के संचालन समिति के बैनर तले समिति के संयोजक व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, सह संयोजक अखौरी निरंजन प्रसाद व मणिलाल बारिक के नेतृत्व में आइआइएम गया में स्थापित हो. इसके लिए जन संपर्क रैली निकाली गयी. रैली 11 बजे आजाद पार्क से शुरू हो कर जीबी रोड,केपी रोड, रमना रोड, सोनार पट्टी,बजाजा रोड, होते आंबेडकर पार्क पहुंची . यहां विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि गया शहर को 80 करोड़ रुपये , शहर के सौंदर्यीकरण के लिए आया था. लेकिन आज तक यह राशि इसी प्रकार से पड़ी हुई है. प्रशासन के अर्कमण्यता के कारण शहर को सुंदर बनाने के काम में बाधा आ रही है.अब जब केंद्र सरकार आइआइएम के स्थापना बिहार में करने की बात की गयी तो बिहार को दी गयी जमीन में से आइआइएम को जमीन देने की बात कर के गया के लोगों को ठगने का काम कर रही है. जबकि यह संभव नहीं. बिहार सरकार दरियापुर के पास उपलब्ध जमीन आइआइएम के लिए उपलब्ध कराने का काम करे. अगर बिहार सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो 27 नवंबर को दरियापुर के पास राज्य पथ को जाम कर आंदोलन जारी रखा जायेगा. उक्त रैली में विधायक डा प्रेम कुमार भी मौजूद थे. इनके अलावा ललिता सिंह,राजीव कुमार,कन्हैया , युगेश कुमार समेत भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे. ेेेे