झारखंड से लौट रहे सीएम का हुआ स्वागत
जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर किया स्वागत फोटो-01 प्रतिनिधि, इमामगंजजिले के नक्सलग्रस्त डुमरिया, मैगरा, इमामगंज व बांकेबाजार क्षेत्र से शनिवार की शाम 5.50 बजे मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का काफिला सुरक्षित गुजरने पर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली. झारखंड से चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद गया शहर […]
जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर किया स्वागत फोटो-01 प्रतिनिधि, इमामगंजजिले के नक्सलग्रस्त डुमरिया, मैगरा, इमामगंज व बांकेबाजार क्षेत्र से शनिवार की शाम 5.50 बजे मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का काफिला सुरक्षित गुजरने पर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली. झारखंड से चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद गया शहर लौट रहे मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डुमरिया मोड़ काफी देर तक खड़े रहे. मुख्यमंत्री ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया. डुमरिया मोड़ पर कुछ देर के लिए उनकी गाडी रुकी. सामाजिक कार्यकर्ता इनाम खा व मंटू कुमार ने माला पहना कर सीएम का स्वागत किया. इसके बाद इमामगंज थाना क्षेत्र के बंशी गांव में महादलितों के साथ मारपीट व उन्हें जमीन से बेदखल करने को लेकर पीडि़त परिवार ने सीएम को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी. इस वही सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हो कर अपने चहेते मुख्यमंत्री को देखने को लेकर उत्साहित थे. इधर, सड़क मार्ग से आ रहे मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. सड़क पर जगह-जगह पर सीआरपीएफ, कोबरा व जिला पुलिस के सैकड़ों जवान मुस्तैद थे. सीएम के काफिले की सुरक्षा के लिए डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार, इमामगंज के सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र राय, थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, बीडीओ नंद किशोर व एएसआइ मुरलीधर तिवारी तत्पर दिखे.