चायना मंदिर में एक हजार भिक्षुओं का हुआ संघदान
बोधगया. महाबोधि मंदिर परिसर में चीन के भिक्षुओं द्वारा आयोजित वाटरलैंड पूजा समारोह के अवसर पर शनिवार को चायना टेंपल परिसर में भिक्षुओं को संघदान (भोजन) कराया गया. इसमें बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के सचिव एन दोरजी, मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा व बोधगया स्थित सभी बौद्ध मठों में रहनेवाले एक हजार बौद्ध भिक्षु शामिल […]
बोधगया. महाबोधि मंदिर परिसर में चीन के भिक्षुओं द्वारा आयोजित वाटरलैंड पूजा समारोह के अवसर पर शनिवार को चायना टेंपल परिसर में भिक्षुओं को संघदान (भोजन) कराया गया. इसमें बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के सचिव एन दोरजी, मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा व बोधगया स्थित सभी बौद्ध मठों में रहनेवाले एक हजार बौद्ध भिक्षु शामिल हुए. संघदान में शामिल भिक्षुओं को चायना मंदिर प्रबंधन की ओर से गिफ्ट भी भेंट किये गये.