मतदाता सूची में सुधार के लिए विशेष शिविर आज

गया. मतदाता सूची में सुधार व नाम जोड़ने व नाम हटाने के लिए रविवार को विशेष शिविर लगाये जायेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ (बूथ लेबल अफसर) को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बूथ पर रहकर छुटे मतदाताओं का नाम जोड़ने व वोटर लिस्ट में गड़बड़ नाम व पते को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 11:02 PM

गया. मतदाता सूची में सुधार व नाम जोड़ने व नाम हटाने के लिए रविवार को विशेष शिविर लगाये जायेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ (बूथ लेबल अफसर) को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बूथ पर रहकर छुटे मतदाताओं का नाम जोड़ने व वोटर लिस्ट में गड़बड़ नाम व पते को सुधारने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी बीएलओ के खिलाफ शिकायत मिली तो बख्शे नहीं जायेंगे. गौरतलब है कि नया नाम जोड़ने के लिए फार्म-6, नाम हटवाने के लिए फार्म-7, सुधार के लिए फार्म-8 व एक ही विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरण के लिए फार्म-8 ए भरकर देंगे तो उस हिसाब से मतदाता सूची में सुधार होगा. डीएम ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया है कि चूंकि पुरुषों की तुलना में महिला लिंगानुपात कम है. इसलिए उसे पूरा करने के लिए महिलाओं व युवतियों जिनकी आयु 18 वर्ष हो गयी है, का नाम अवश्य जोड़ें. युवाओं का नाम छुटना नहीं चाहिए.

Next Article

Exit mobile version