असेसमेंट वाली खबर में जोङें
लोगों का कोट सेल्फ असेसमेंट की प्रक्रिया सार्थक कदम है. इससे निगम व लोगों के बीच सामंजस्य बनेगा. इससे लोग प्रशासन पर गलत तरीके से असेसमेंट करने का आरोप भी नहीं लगा सकेंगे. इकबाल हुसैन, बिल्डर बेहतर है, हम लोग अपने-अपने घरों का कर निर्धारण खुद कर सकेंगे. लेकिन, समस्या है कि इस प्रक्रिया की […]
लोगों का कोट सेल्फ असेसमेंट की प्रक्रिया सार्थक कदम है. इससे निगम व लोगों के बीच सामंजस्य बनेगा. इससे लोग प्रशासन पर गलत तरीके से असेसमेंट करने का आरोप भी नहीं लगा सकेंगे. इकबाल हुसैन, बिल्डर बेहतर है, हम लोग अपने-अपने घरों का कर निर्धारण खुद कर सकेंगे. लेकिन, समस्या है कि इस प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी नहीं है. बेहतर होगा, अगर निगम इसे बताने की भी कवायद करें. मधुरेंद्र मनोहर तरीका अच्छा है, लेकिन निगम को इस प्रक्रिया के लिए लोगों के बीच प्रचार करना चाहिए. ताकि, लोगों को यह बेहतर तरीके से समझ में आये. जानकारी के अभाव में लोगों से भूल हो सकती है. बृजनंदन पाठक अधिकारी का कोट सेल्फ टैक्स असेसमेंट लोगों की बेहतरी के लिए होगी. इससे असेसमेंट का काम आसानी से हो जायेगा. वैसे लोग, जो असेसमेंट नहीं करेंगे, निगम उनका असेसमेंट कर उन पर 100 प्रतिशत के हिसाब से फाइन करेगा. निश्चित रूप से आय बढ़ने के बाद निगम लोगों की सुविधा को भी बेहतर करने का प्रयास करेगा. अगले ही महीने हर वार्ड में 17-17 लाख रुपये रोड, नाली व अन्य चीजों के लिए दिये जाने की योजना है.डॉ निलेश देवरे, नगर आयुक्त