आइआइएम की स्थापना के लिए निकाली गयी जनसंपर्क रैली

फोटो-संवाददाता, गयाअपना धरोहर गया शहर समिति के बैनर तले आइआइएम की स्थापना के लिए शनिवार को जन संपर्क रैली निकाली गयी. समिति के संयोजक सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, सह संयोजक अखौरी निरंजन प्रसाद व मणिलाल बारिक के नेतृत्व में जन संपर्क रैली 11 बजे दिन में आजाद पार्क से निकाली गयी, जो जीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 1:02 AM

फोटो-संवाददाता, गयाअपना धरोहर गया शहर समिति के बैनर तले आइआइएम की स्थापना के लिए शनिवार को जन संपर्क रैली निकाली गयी. समिति के संयोजक सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, सह संयोजक अखौरी निरंजन प्रसाद व मणिलाल बारिक के नेतृत्व में जन संपर्क रैली 11 बजे दिन में आजाद पार्क से निकाली गयी, जो जीबी रोड, केपी रोड, रमना रोड, सोनार पट्टी, बजाजा रोड होते आंबेडकर पार्क पहुंची. यहां विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि गया शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 80 करोड़ रुपये आया था. लेकिन, आज तक राशि पड़ी हुई है. प्रशासन के अकर्मण्यता के कारण शहर को सुंदर बनाने में बाधा आ रही है. अब जब केंद्र सरकार आइआइएम की स्थापना बिहार में करने की बात की गयी तो बिहार के महागंठबंधन की सरकार मगध विश्वविद्यालय की दी गयी जमीन में से आइआइएम के लिए जमीन देने की बात कह गया के लोगों को ठग रही है, जबकि यह संभव नहीं. बिहार सरकार दरियापुर के पास उपलब्ध जमीन आइआइएम के लिए उपलब्ध कराने का काम करे. अगर बिहार सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो 27 नवंबर को दरियापुर के पास राज्य पथ को जाम कर आंदोलन किया जायेगा. रैली में विधायक डॉ प्रेम कुमार के अलावा ललिता सिंह, राजीव कुमार,कन्हैया, युगेश कुमार समेत भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version