पैक्स व व्यापार मंडल को ऋण देगा को-ऑपरेटिव बैंक

लोक अदालत लगा कर निबटाये जायेंगे लोन के मामले मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया निर्णय फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाधान की खरीद के लिए पैक्स व व्यापार मंडल को मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ऋण देगा. लोक अदालत लगा कर लोन के मामले निबटाये जायेंगे. को-ऑपरेटिव बैंक की अतिक्रमित जमीन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 1:02 AM

लोक अदालत लगा कर निबटाये जायेंगे लोन के मामले मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया निर्णय फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाधान की खरीद के लिए पैक्स व व्यापार मंडल को मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ऋण देगा. लोक अदालत लगा कर लोन के मामले निबटाये जायेंगे. को-ऑपरेटिव बैंक की अतिक्रमित जमीन को मुक्त करा कर दखल कब्जा दिला कर उसका विकास किया जायेगा. यह निर्णय शनिवार को मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में बैंक के निदेशक मंडल की हुई बैठक में ली गयी. निदेशक मंडल ने निर्णय लिया कि नाबार्ड के मापदंड के अनुसार ही अंकेक्षण पदाधिकारी को भुगतान किया जायेगा. अगले महीने से आरटीजीएस लागू हो जायेगा. सहकारिता के प्रति जागरूकता व बैंक के क्रियाकलाप की जानकारी के लिए प्रचार-प्रसार पर जोर देने का भी निर्णय लिया गया. 20 दिसंबर को को-ऑपरेटिव बैंक की विशेष वार्षिक आमसभा की जायेगी. बैठक में सरकारी पदों पर कार्यरत बैंक से जुड़े सदस्यों को रियायती दर पर लोन देने का भी निर्णय लिया गया, ताकि इससे बैंक की वित्तीय स्थिति को सुधारा जा सके. बैठक की अध्यक्षता निदेशक मंडल के अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा ने की. बैठक में उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, बैंक के प्रबंध निदेशक अभय झा, निदेशक महेंद्र यादव, सच्चिदानंद प्रसाद व सूर्यदेव यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version