समधिन के श्राद्ध में पहुंचे सीएम
गया. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शनिवार की रात अपनी समधिन के श्राद्ध में पहुंचे. डेल्हा खरखुरा तरमाना स्थित आवास पर उनके समधिन का श्राद्ध था. यहां मुख्यमंत्री की बेटी सुनैना देवी का ससुराल है. सीएम लगभग डेढ़ घंटे तक ठहरे. इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत की और हाल जाना. इधर, सीएम के आने […]
गया. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शनिवार की रात अपनी समधिन के श्राद्ध में पहुंचे. डेल्हा खरखुरा तरमाना स्थित आवास पर उनके समधिन का श्राद्ध था. यहां मुख्यमंत्री की बेटी सुनैना देवी का ससुराल है. सीएम लगभग डेढ़ घंटे तक ठहरे. इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत की और हाल जाना. इधर, सीएम के आने से पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया था.