लड़का व लड़की में भेदभाव न करें : नंदजी कुमार

फोटो मानपुर 03,04 – सिटी पब्लिक स्कूल के 10वें स्थापना दिवस समारोह में नृत्य करते छात्र, कार्यक्रम में मौजूद परिजन. सिटी पब्लिक स्कूल का 10वां स्थापना दिवस समारोह मनाप्रतिनिधि, मानपुरकेरल व महाराष्ट्र की तरह बिहार को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना होगा. यहां अभी 64.5 प्रतिशत पुरुष व 63.3 प्रतिशत महिला ही साक्षर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 2:02 AM

फोटो मानपुर 03,04 – सिटी पब्लिक स्कूल के 10वें स्थापना दिवस समारोह में नृत्य करते छात्र, कार्यक्रम में मौजूद परिजन. सिटी पब्लिक स्कूल का 10वां स्थापना दिवस समारोह मनाप्रतिनिधि, मानपुरकेरल व महाराष्ट्र की तरह बिहार को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना होगा. यहां अभी 64.5 प्रतिशत पुरुष व 63.3 प्रतिशत महिला ही साक्षर हैं. लड़का व लड़की में भेदभाव को त्यागना होगा, तभी देश व राज्य का समुचित विकास होगा. उक्त बातें मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति नंदजी कुमार ने कहीं. वह मानपुर स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के 10वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का विकास संभव नहीं है. कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक सत्यदेव कुमार मेहता ने एमयू के पूर्व कुलपति को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर नृत्य व गीत पेश कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया. छात्रों ने ‘बेटी नहीं, तो बहू कहां से लाओगे’ नाटक का मंचन किया. इस दौरान अंजली, उमा भारती, शालिनी, पूजा, व अमूल्या ने कश्मीरी, पंजाबी, गुजराती व दक्षिण भारतीय नृत्य पेश किये. इस मौके पर चेयरमैन बसंत प्रसाद व प्राचार्य माधवेंद्र कुईला समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version