बोधगया में बिहार विकास मेला 15 दिसंबर से

स्वयं आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों द्वारा नोड-वन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगाया जायेगा मेला संवाददाता, बोधगया पर्यटन सीजन के दौरान बोधगया आनेवाले सैलानियों के मनोरंजन को लेकर नगर पंचायत की पहल पर बिहार विकास मेला का आयोजन किया जायेगा. स्वयं आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों द्वारा बिहार विकास मेला 15 दिसंबर से 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 2:02 AM

स्वयं आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों द्वारा नोड-वन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगाया जायेगा मेला संवाददाता, बोधगया पर्यटन सीजन के दौरान बोधगया आनेवाले सैलानियों के मनोरंजन को लेकर नगर पंचायत की पहल पर बिहार विकास मेला का आयोजन किया जायेगा. स्वयं आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों द्वारा बिहार विकास मेला 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लगाया जायेगा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि दोमुहान-बोधगया रोड के किनारे स्थित नोड-वन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के समीप विकास मेला लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से नोड-वन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ग्राहकों की भीड़ जुटाने व बोधगया आनेवाले लोगों के मनोरंजन के लिए विकास मेला लगाया जा रहा है. मेले में विभिन्न प्रकार के झूले व स्टॉल होंगे, जिसमें बच्चों व बड़ों के लिए भी काफी कुछ उपलब्ध होगा. श्री लाल ने बताया कि डीएम के निर्देश पर नोड-वन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को गुलजार करने के लिए विकास मेला (डिजनी लैंड) व कई अन्य आयोजन की योजना बनायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि महाबोधि मंदिर व बाजार क्षेत्र से थोड़ी दूरी होने के कारण नोड-वन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तक ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. इसके कारण दुकानें भी नहीं खुल पा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version