पांच सौ लोगों ने किया सदस्यता ग्रहण
आमस. लोक जन शक्ति पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. लोजपा के गया जिलाध्यक्ष अताउल्लाह खान ने बताया कि आमस प्रखंड के सिमरी, बहेरा, झरी, चिलमी, बुधौल, रेगनियां, रामपुर, चंड़ीस्थान, हरिदासपुर कलवन व शिवनगर आदि गांवों में सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें पांच सौ लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया. उन्होंने बताया कि डोभी […]
आमस. लोक जन शक्ति पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. लोजपा के गया जिलाध्यक्ष अताउल्लाह खान ने बताया कि आमस प्रखंड के सिमरी, बहेरा, झरी, चिलमी, बुधौल, रेगनियां, रामपुर, चंड़ीस्थान, हरिदासपुर कलवन व शिवनगर आदि गांवों में सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें पांच सौ लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया. उन्होंने बताया कि डोभी व शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र में भी सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. अभियान में जिला महासचिव दीपु सिंह, राजेश दास, नगीना पासवान, एजाज अहमद, अजय पासवान, ललन पासवान व अशोक सिंह आदि शामिल थे. डीएम के निरीक्षण का दिखा असरआमस. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इसके बाद शाम में चहारदीवारी निर्माण के लिए अमीन द्वारा अस्पताल की भूमि की मापी की गयी. मालूम हो कि डीएम ने एक सप्ताह के भीतर घेराबंदी का काम प्रारंभ कराने का निर्देश अंचलाधिकारी व जेइ को दिया है.