एक लाख की रंगदारी मांगी
मानपुर: प्रखंड के भदेजी गांव में रहनेवाली भदेजा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी के घर में घुस कर शनिवार की रात लाठी-डंडे से लैस लोगों ने जम कर उत्पात मचाया. नशे में धुत हमलावर मुखिया के पति डॉ सुनील कुमार को खोज रहे थे. वे गाली-गलौज भी कर रहे थे. हालांकि, घर में मौजूद मुखिया […]
मानपुर: प्रखंड के भदेजी गांव में रहनेवाली भदेजा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी के घर में घुस कर शनिवार की रात लाठी-डंडे से लैस लोगों ने जम कर उत्पात मचाया. नशे में धुत हमलावर मुखिया के पति डॉ सुनील कुमार को खोज रहे थे. वे गाली-गलौज भी कर रहे थे.
हालांकि, घर में मौजूद मुखिया के रिश्तेदार जितेंद्र कुमार सहित कई लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. मुखिया के पति उस वक्त किसी मरीज का इलाज करने बाहर गये थे. रिश्तेदारों ने हमलावरों को काफी समझाया, लेकिन उन लोगों ने हमला कर दिया. मारपीट की स्थिति देख मुखिया ने छत पर छिप कर जान बचायी. लेकिन, हमलावरों ने जितेंद्र कुमार, श्रीराम प्रसाद, नरेश प्रसाद व महेंद्र मिस्त्री के साथ जम कर मारपीट की. हमलावरों ने कहा कि डॉक्टर से एक लाख रुपये मांगे थे. रंगदारी नहीं दी, तो इससे भी गंभीर अंजाम होगा. धमकी देकर सभी हमलावर फरार हो गये.
रात में ही घटना की जानकारी मुफस्सिल इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद को लगी. पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर उनके ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, सारे आरोपित फरार मिले. इंस्पेक्टर ने मुखिया के घर के आसपास सुरक्षा के प्रबंध किये. इस मामले में जितेंद्र कुमार ने मुफस्सिल थाने में हमलावरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या कहते हैं मुखिया के पति
पेशे से डॉक्टर होने के कारण स्थानीय लोगों से लगाव है. भदेजा गांव में अवैध शराब निर्माण से जुड़े लोगों की दबंगई से स्थानीय लोग परेशान हैं. इसका विरोध लोगों ने किया. कुछ लोग मेरे से भी एक लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं.
डॉ सुनील कुमार
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
मुखिया के रिश्तेदार जितेंद्र कुमार ने भदेजा गांव के प्रेम कुमार, निरंजन चौधरी, कारू चौधरी व वीरेंद्र मालाकार सहित कई लोगों पर रंगदारी मांगने, घर में घुस कर मारपीट व गाली-गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
राजेंद्र प्रसाद