महादलित-अल्पसंख्यक महासम्मेलन में भाग लेने की अपील
फोटो- गया. बाबा साहब की 58 वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर छह दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘जागो महादलित-अल्पसंख्यक महासम्मेलन’ को सफल बनाने के लिए गांधी मैदान में रविवार को महादलित टोला सेवक, तालीमी मरकज व विकास मित्रों ने संयुक्त बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष […]
फोटो- गया. बाबा साहब की 58 वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर छह दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘जागो महादलित-अल्पसंख्यक महासम्मेलन’ को सफल बनाने के लिए गांधी मैदान में रविवार को महादलित टोला सेवक, तालीमी मरकज व विकास मित्रों ने संयुक्त बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हुलेस मांझी ने समता मूलक समाज की स्थापना के लिए महादलित-अल्पसंख्यकों को एक मंच पर आने का आ ान किया. सभा को बाल संरक्षण अधिकार आयोग के सदस्य सत्येंद्र गौतम, महादलित टोला सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर राम, नंदलाल मांझी, अरविंद कुमार वर्मा, तालिमी मरकज संघ के उपाध्यक्ष मो. मोकिल अख्तर आदि ने भी संबोधित किया.