बिस्कुट लदा ट्रक गिरिडीह से बरामद
फोटो-बेलागंज. चाकंद ओपी पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार की रात विगत बुधवार को चाकंद रौना मोड़ के पास एनएच-83 से लुटे बिस्कुट लदे ट्रक को झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. बरामद ट्रक को चाकंद ओपी परिसर में रखा गया है. चाकंद ओपी अध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने […]
फोटो-बेलागंज. चाकंद ओपी पुलिस ने सूचना के आधार पर शनिवार की रात विगत बुधवार को चाकंद रौना मोड़ के पास एनएच-83 से लुटे बिस्कुट लदे ट्रक को झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. बरामद ट्रक को चाकंद ओपी परिसर में रखा गया है. चाकंद ओपी अध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि लूटे गये ट्रक को गिरिडीह के आसपास देखा गया है. सूचना के बाद ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर जमुआ थाना क्षेत्र से ट्रक बरामद कर लिया. इस मामले में चंदौती थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.वाहन से कुचल कर चूड़ी बेचनेवाले की मौतबेलागंज. चाकंद ओपी क्षेत्र के बीथोशरीफ गांव के पास एनएच-83 पर रविवार की सुबह एक वाहन से कुचल जाने से 72 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर चाकंद ओपी के एएसआइ सुरेश पासवान जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान लहेरिया टोला निवासी केशर प्रसाद के रूप में की गयी है. वह गांव-गांव चूड़ी बेचता था.