नगर विकास मंत्री ने स्टेडियम के लिए 50 लाख देने की घोषणा की

डीएम ने जनवरी में काम शुरू करने का दिया आश्वासन संवाददाता,गया गांधी मैदान के हरिहर सुब्रमण्यिम स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने आये हजारों दर्शकों ने यह साबित कर दिया है कि गया में खेल प्रेमियों की संख्या काफी बड़ी है, लेकिन स्टेडियम की स्थिति बेहद खराब है. बावजूद इसके इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 4:01 PM

डीएम ने जनवरी में काम शुरू करने का दिया आश्वासन संवाददाता,गया गांधी मैदान के हरिहर सुब्रमण्यिम स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने आये हजारों दर्शकों ने यह साबित कर दिया है कि गया में खेल प्रेमियों की संख्या काफी बड़ी है, लेकिन स्टेडियम की स्थिति बेहद खराब है. बावजूद इसके इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होना तारीफ के योग्य है. हरिहर सुब्रमण्यिम स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए नगर विकास विभाग की ओर से 50 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. यह घोषणा रविवार को नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने की. शहीद अभिषेक मेमोरियल गया प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री ने गया में खेल के प्रति उत्साह व मैदान की खराब हालत देखते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि 50 लाख के अतिरिक्त भी अगर खर्च होंगे, तो नगर विकास विभाग पैसे उपलब्ध करायेगा व जल्द ही स्टेडियम को बेहतर बनाया जायेगा. उन्होंने जीपीएल की आयोजन समिति को बधाई देते हुए आगे भी ऐसी बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने को कहा. नहीं देखी कभी ऐसी भीड़ : डीएम खिलाडि़यों को पुरस्कृत करने पहुंचे डीएम संजय कुमार अग्रवाल स्टेडियम में मौजूद हजारों की भीड़ देख कर हैरान थे. उन्होंने अपने संबोधन में भी इसकी चर्चा की. उन्होंने कहा कि अभी तक वह कई बार स्टेडियम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने आते रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसी भीड़ देखी है. उन्होंने कहा कि अगले साल के शुरू में ही स्टेडियम के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके साथ ही क्रिकेट के प्रति लोगों का उत्साह देखते हुए उन्होंने कहा कि जनवरी में ओपेन टूर्नामेंट कराया जायेगा, ताकि और भी अच्छे खिलाड़ी सामने आ सके.

Next Article

Exit mobile version