सीआरपीएफ ने बनाया डायवर्सन

फोटो-बरहा व छबरबंधा गांव के पास से गुजरने वाली सड़क पर बने पुल को माओवादियों किया था क्षतिग्रस्तवरीय संवाददाता, गयाभाकपा-माओवादी संगठन के गढ़ के रूप में चर्चित बरहा व छकरबंधा इलाके में सीआरपीएफ सामाजिक कार्यों में रुचि ले रही है. इसका लाभ कई गांव के लोगों को मिल रहा है. बरहा व छबरबंधा गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 4:01 PM

फोटो-बरहा व छबरबंधा गांव के पास से गुजरने वाली सड़क पर बने पुल को माओवादियों किया था क्षतिग्रस्तवरीय संवाददाता, गयाभाकपा-माओवादी संगठन के गढ़ के रूप में चर्चित बरहा व छकरबंधा इलाके में सीआरपीएफ सामाजिक कार्यों में रुचि ले रही है. इसका लाभ कई गांव के लोगों को मिल रहा है. बरहा व छबरबंधा गांव के पास से गुजरने वाली सड़क पर बने पुल को वर्षों पहले माओवादियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. इस क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण की मांग छकरबंधा पुलिस कैंप में लगने वाले ग्राम विकास शिविर में लोगों ने की थी. सरकारी प्रक्रिया के तहत पुल बनने में काफी समय लगता, लेकिन सीआरपीएफ के जवानों ने श्रमदान से पुल के बगल में डायवर्सन बना डाला. डायवर्सन बनने से छकरबंधा, भैंसादोहर, केनुआटांड़, बलथरवा, मोनवां व कचनार आदि गांवों के सैकड़ों लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी. इधर, सीआरपीएफ की इस पहल से गांववालों में खुशी व्याप्त है. सीआरपीएफ सूत्र की मानें, तो माओवादियों की मंशा होती है कि नक्सलग्रस्त इलाके में सड़क व पुल का निर्माण न हो, ताकि उनके इलाके में पुलिस आसानी से नहीं पहुंच सके. सड़क व पुल के अभाव में बरहा व छकरबंधा में कई सरकारी योजनाएं नक्सलियों के भेंट चढ़ गये. लेकिन, छकरबंधा पुलिस कैंप स्थापित होने के बाद से इस इलाके में योजनाओं को धरातल पर उतारने में सरकार को आसानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version