झारखंड की सीमा पुल में लगा था बम, किया गया निष्क्रिय
प्रतिनिधि,कोठीबिहार-झारखंड की सीमा पर सरदामा गांव सीमा क्षेत्र में बाबा ईंट भट्ठा के निकट सड़क की एक पुलिया में बम लगाये जाने की खबर पाकर दोनों राज्यों की पुलिस रविवार को दोपहर तक परेशान रही. इस संबंध में कोठी थानाध्यक्ष शाजिद हुसैन ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगाये गये बम की सूचना पाकर पुलिस वहां […]
प्रतिनिधि,कोठीबिहार-झारखंड की सीमा पर सरदामा गांव सीमा क्षेत्र में बाबा ईंट भट्ठा के निकट सड़क की एक पुलिया में बम लगाये जाने की खबर पाकर दोनों राज्यों की पुलिस रविवार को दोपहर तक परेशान रही. इस संबंध में कोठी थानाध्यक्ष शाजिद हुसैन ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगाये गये बम की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची. नक्सली शायद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. बम विस्फोट से हालांकि दोनों राज्य की पुलिस की फजीहत बढ़ जाती है. यह शुक्र था कि वह विस्फोट नहीं हुआ. अनुसंधान में पता चला कि लगाये गये बम का नीयत स्थान झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र की सीमा में है. झारखंड पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाते ही प्रतापपुर थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची और संयुक्त रूप से ऑपरेशन कर बम को निष्क्रिय करते हुए झारखंड पुलिस साथ ले गयी.