रेलवे ग्रुूप डी की परीक्षा को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़
फोटो–स्टेशन के अंदर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी- जंकशन पर आरपीएफ व जीआरपी का तलाशी अभियान तेजसंवाददाता,गयागया जंकशन से विभिन्न दिशाओं में जानेवाली ट्रेनों में रेलवे गु्रप डी परीक्षा रविवार को समाप्त होने पर काफी भीड़ देखी जा रही है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि भीड़ को देखते हुए तलाशी अभियान […]
फोटो–स्टेशन के अंदर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी- जंकशन पर आरपीएफ व जीआरपी का तलाशी अभियान तेजसंवाददाता,गयागया जंकशन से विभिन्न दिशाओं में जानेवाली ट्रेनों में रेलवे गु्रप डी परीक्षा रविवार को समाप्त होने पर काफी भीड़ देखी जा रही है. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि भीड़ को देखते हुए तलाशी अभियान जारी है. अभी हाल यह है कि एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों की हालत बदतर है. पैसेंजर ट्रेनों में तो दो बोगियों के ज्वाइंट पर वैक्यूम के पास लोग चढ़कर यात्रा करने को विवश हैं. ऐसी स्थिति में चोर, उचक्के, पाकेटमार व शरारती तत्वों की हरकतें बढ़ जाती हैं. स्थिति के मद्देनजर रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को सतर्क किया गया है. उन्हें ऐसे तत्वों पर निगरानी रखने व शंका होने पर उससे तुरंत पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल ट्रेनों, प्लेटफामार्ें, प्रतीक्षालय, टिकट घर, जंकशन के बाहरी परिसर में पुलिस की चहलकदमी काफी बढ़ गयी है. जंकशन के बाहर व प्रतीक्षालय में भी रविवार को आम यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा करनेवाले पैसेंजरों की काफी भीड़ है. इस कारण यात्रा करना और भी कष्टकर हो रहा है.