हिंदुस्तानी क्रिकेट क्लब विजयी

क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन बांकेबाजार.प्रखंड क्षेत्र के सिंहपुर खेल परिसर मे रविवार को स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान मे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट मे कुल 16 टीम ने भाग लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष संजय यादव ने क्रिकेट खेल कर किया. शुभारंभ मैच हिंदुस्तानी क्रिकेट क्लब मंजरी एवं नाइट राइडर डुमरावां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 4:01 PM

क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन बांकेबाजार.प्रखंड क्षेत्र के सिंहपुर खेल परिसर मे रविवार को स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वावधान मे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट मे कुल 16 टीम ने भाग लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष संजय यादव ने क्रिकेट खेल कर किया. शुभारंभ मैच हिंदुस्तानी क्रिकेट क्लब मंजरी एवं नाइट राइडर डुमरावां के बीच खेला गया. इसमें हिंदुस्तानी क्रिकेट क्लब ने 14 ओवर में 64 रन बना कर दूसरे पक्ष नाइट राइडर डुमरावा ने 9 ओवर मे ही ऑल-आउट हो कर 36 रन ही बना कर सिमट गई. इस तरह 27 रन से विजयी घोषित किया गया. इस मौके पर मुखिया मोहन मंडल, बसी अहमद, विनेश यादव, गणेश प्रसाद, सुहेल अहमद, शमशाद आलम एवं मुज्जफर अहमद के अलावे भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे. केंद्रों का किया गया निरीक्षण बांकेबाजार.मतदाता सूची पुनरीक्षण विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर विशेष अभियान के तहत प्रखंड के 89 मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने कार्य किया. इस संबंध मे बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि प्रपत्र 6 मे 707 प्रपत्र 7 मे 271 एवं प्रपत्र 8 मे 191 आवेदन प्राप्त किये गये है. वही इमामगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मे 123 मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने कार्य किया. इस संबंध मे बीडीओ नंद किशोर ने बताया कि प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के लिए लोगों ने आवेदन दिया है. सभी मतदान केंद्रों पर निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version