15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

466 को मिला रोजगार

गया: गया कॉलेज के एकता भवन में आयोजित दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेले के पहले दिन 466 बेरोजगारों को रोजगार मिला. मेले में निजी क्षेत्र व अंतरराज्यीय 21 कंपनियों ने भाग लिया. बुधवार को कुल 1,478 लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन दिये थे. मेले में भाग लेनेवाली मुख्य कंपनियों में सैमसंग इलेक्टॉनिक्स इंडिया […]

गया: गया कॉलेज के एकता भवन में आयोजित दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेले के पहले दिन 466 बेरोजगारों को रोजगार मिला. मेले में निजी क्षेत्र व अंतरराज्यीय 21 कंपनियों ने भाग लिया. बुधवार को कुल 1,478 लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन दिये थे. मेले में भाग लेनेवाली मुख्य कंपनियों में सैमसंग इलेक्टॉनिक्स इंडिया लिमिटेड, होप केयर सर्विस लिमिटेड, जी-4 सिक्यूरिटी सर्विस, नाइट वाच सिक्यूरिटी सर्विस, एसअइएस सिक्यूरिटी सर्विस आदि शामिल हैं.

यह मेला गुरुवार को भी जारी रहेगा. इससे पहले कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि आज की अर्थव्यवस्था में जितने रोजगार असंगठित व निजी क्षेत्र में विकसित हुए, उतने सरकारी क्षेत्र में नहीं.

इसलिए बेरोजगार बिना हिचक के निजी क्षेत्रों का चुनाव कर सफलता प्राप्त करें. मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता. परिश्रम के साथ काम करने पर हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. इस मौके पर नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक मनोज कुमार शर्मा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें