एडीएम व एसडीओ ने की विस्फोट की जांच

गया: मानपुर प्रखंड क्षेत्र के गेरे पंचायत के मिर्जापुर के पास 19 जून को पत्थर उत्खनन के दौरान विस्फोट से हुए क्षति का जायजा लेने बुधवार को अपर समाहर्ता राम विलास पासवान व सदर एसडीओ मकसूद आलम वहां पहुंचे और मामले की जांच की. इस संबंध में सदर एसडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी बाला मुरुगन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

गया: मानपुर प्रखंड क्षेत्र के गेरे पंचायत के मिर्जापुर के पास 19 जून को पत्थर उत्खनन के दौरान विस्फोट से हुए क्षति का जायजा लेने बुधवार को अपर समाहर्ता राम विलास पासवान व सदर एसडीओ मकसूद आलम वहां पहुंचे और मामले की जांच की.

इस संबंध में सदर एसडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी के निर्देश पर मामले की जांच की गयी.

विस्फोट में घायल तीन लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया था. इसमें से दो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, जबकि एक का इलाज अब भी चल रहा है. इस मामले पर सभी से पूछताछ की गयी. जल्द ही इससे संबंधित रिपोर्ट को डीएम को सौंप दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version