गया: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को गया में अपनी एजेंसी सीमा होंडा में ‘होंडा नियो’ बाइक को लांच किया. 110 सीसी की इस बाइक के बारे में सेल्स एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट वाइ एस गुलेरिया ने बताया कि यहां की सड़कों को ध्यान में व फ्यूल के दाम में हो रहे वृद्धि को देखते हुए कंपनी ने ड्रीम नियो बाइक को बाजार में उतारा है.
इस मौके पर सीमा होंडा के प्रोपराइटर अजय तर्वे ने बताया कि यह ग्रामीण इलाके में चलने के बिल्कुल अनुकूल है. युवाओं के पसंद की बाइक है. स्टाइलिस व सड़कों पर ग्रीप बनाये रखने वाली बाइक है.
उन्होंने बताया कि ड्रीम नियो 110 सीसी का बाइक है व इसमें मनपसंद पिक अप के साथ ही भार क्षमता भी संतोषजनक है. क्षेत्रीय सेल्स हेड विवेक तलुजा ने इस मौके पर बताया कि इसमें प्रति लीटर 74 किलोमीटर तक की दूरी तय करने की क्षमता भी है.