गया: पीसी एंड पीएनडी (जन्म से पूर्व भ्रूण जांच) एक्ट को सख्ती से लागू कराने के लिए सिविल सजर्न डॉ कृष्णबल्लभ प्रसाद सिंह ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों का गहन निरीक्षण शुरू कर दिया है. इस दौरान अनियमितता का मामला मिलने पर केंद्र सील भी किये जा रहे हैं.
बुधवार को उन्होंने शेरघाटी व बाराचट्टी में एक-एक अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील कर दिया. इससे पहले इमामगंज में एक अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील किया गया था. सिविल सजर्न ने बताया कि डॉ प्रकाश भानु ठाकुर के शेरघाटी स्थित वैष्णवी अल्ट्रासाउंड को सील किया गया. नवीनीकरण नहीं कराने के कारण उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया था. इसके बाद भी उक्त केंद्र चल रहा था.
उन्होंने बताया कि डॉ सुमन कुमार मिश्र का नयी बाजार, शेरघाटी स्थित मिश्र अल्ट्रासाउंड की भी जांच की गयी, लेकिन सब सामान्य पाया गया. शेरघाटी में ही स्थित ट्विंकल अल्ट्रासाउंड के संचालक सूचना मिलते ही बंद करके फरार हो गये. इसी प्रकार बाराचट्टी स्थित डॉ एलपी गुप्ता के अर्चना अल्ट्रासाउंड को सील किया गया. करीब करीब डेढ़ माह से रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध नहीं रहने के कारण उनके लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया था.
इसके बावजूद उसे चलाया जा रहा था. शोभ बाजार स्थित राजेश कुमार के मंगलम अल्ट्रासाउंड को सूचना पाते ही बंद कर दिया गया. इसी स्थान पर डॉ उदय कुमार का मुस्कान अल्ट्रासाउंड ठीक-ठाक पाया गया. ज्ञातव्य है कि प्रधान सचिव ने सभी सीएस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीसी एंड पीएनडी एक्ट को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया था.