24 दिनों में डीइओ बने डीपीओ (डीइओ की खबर में बॉक्स)

कई डीइओ अब करेंगे डीपीओ का काम संवाददाता, गया बिहार सरकार ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के आलोक में शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. कई जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीइओ) को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बना दिया गया है. गया के डीइओ राजीव रंजन को भी डीपीओ बना कर पटना भेज दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:02 PM

कई डीइओ अब करेंगे डीपीओ का काम संवाददाता, गया बिहार सरकार ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के आलोक में शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. कई जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीइओ) को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बना दिया गया है. गया के डीइओ राजीव रंजन को भी डीपीओ बना कर पटना भेज दिया गया है. डीइओ (माध्यमिक अनुश्रवण) के रूप में एक नवंबर को योगदान करने वाली सुनयना कुमारी को 24 दिनों के बाद डीपीओ बना दिया गया है. इसके अलावा औरंगाबाद के डीइओ (माध्यमिक अनुश्रवण) विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, पूर्णिया के डीइओ सुरेश चौधरी व खगडि़या की डीइओ मुनीलाल राम अब गया में डीपीओ का काम करेंगे. विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा पहले प्लस टू जिला स्कूल में अर्थशास्त्र के शिक्षक थे. सुनयना कुमारी ने बताया कि डीइओ (माध्यमिक अनुश्रवण) के रूप में गया एक नवंबर को योगदान किया था. इसके बाद उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. टिकारी के राज इंटर कॉलेज, महावीर उच्च विद्यालय, रामरुचि उच्च विद्यालय समेत कई स्कूलों का निरीक्षण किया. (खबर पढ़ ली गयी है-अमरजीत)

Next Article

Exit mobile version