बायोकेमेस्ट्री कोर्स के पीजी व पीएचडी में नामांकन शुरू
बोधगया. मगध विश्वविद्यालय कैंपस में चल रहे एमएससी बायोकेमेस्ट्री कोर्स में नामांकन शुरू कर दिया गया है. इसे लेकर सोमवार को संस्थान के निदेशक पूर्व कुलपति प्रो नंदजी कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. संचालन समिति के सदस्य प्रो यूएन वर्मा ने बताया कि बायोकेमेस्ट्री से एमएससी व पीएचडी कोर्स कराने के लिए राजभवन […]
बोधगया. मगध विश्वविद्यालय कैंपस में चल रहे एमएससी बायोकेमेस्ट्री कोर्स में नामांकन शुरू कर दिया गया है. इसे लेकर सोमवार को संस्थान के निदेशक पूर्व कुलपति प्रो नंदजी कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. संचालन समिति के सदस्य प्रो यूएन वर्मा ने बताया कि बायोकेमेस्ट्री से एमएससी व पीएचडी कोर्स कराने के लिए राजभवन द्वारा अनुमति मिल गयी है. उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा राजभवन को प्रस्तुत रेगुलेशन को स्वीकृत कर दिया गया है. इस कारण अब उक्त कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि उपरोक्त वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए फिलहाल 20 सीट उपलब्ध हैं.