पिकअप वैन की टक्कर से रेलवे क्रॉसिंग टूटी

गया. सोमवार की दोपहर एक पिकअप वैन की टक्कर से बागेश्वरी रेलवे क्रॉसिंग टूट गया. चार घंटे तक इमरजेंसी गेट लगा कर ट्रेनों का परिचालन कराया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि पिक अप वैन करीब दो बज कर 40 मिनट पर क्रॉसिंग को तोड़ दिया. ड्राइवर बाल गोविंद यादव को हिरासत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 1:02 AM

गया. सोमवार की दोपहर एक पिकअप वैन की टक्कर से बागेश्वरी रेलवे क्रॉसिंग टूट गया. चार घंटे तक इमरजेंसी गेट लगा कर ट्रेनों का परिचालन कराया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि पिक अप वैन करीब दो बज कर 40 मिनट पर क्रॉसिंग को तोड़ दिया. ड्राइवर बाल गोविंद यादव को हिरासत में लिया गया. इस दौरान वहां इमरजेंसी क्रॉसिंग लगा कर ट्रेनें पास करायी गयी. शाम करीब साढ़े छह बजे तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया. हालांकि, इस घटना की वजह से जमालपुर पैसेंजर, हावड़ा जैसलमेर व अन्य ट्रेनें देर से खुलीं.

Next Article

Exit mobile version