टेंपो पलटने से कई स्कूली बच्चे घायल
दुर्घटना के बाद घायल बच्चों को छोड़ चालक भागा पचलख के सभी घायल बच्चे खतरे से बाहर मानपुर. गया-खिजरसराय मुख्य पथ पर स्थित अलीपुर के पास सोमवार की दोपहर टेंपो पलटने से कई छात्र घायल हो गये. दुर्घटना होते ही ड्राइवर वहां से भाग निकला और घायल बच्चों को तड़पता छोड़ दिया. इसी बीच आसपास […]
दुर्घटना के बाद घायल बच्चों को छोड़ चालक भागा पचलख के सभी घायल बच्चे खतरे से बाहर मानपुर. गया-खिजरसराय मुख्य पथ पर स्थित अलीपुर के पास सोमवार की दोपहर टेंपो पलटने से कई छात्र घायल हो गये. दुर्घटना होते ही ड्राइवर वहां से भाग निकला और घायल बच्चों को तड़पता छोड़ दिया. इसी बीच आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायल बच्चों को निजी क्लिनिक में भरती कराया. जानकारी के अनुसार, मानपुर स्थित बिट्रिश इंगलिश स्कूल के 16 बच्चों को लेकर टेंपो से ड्राइवर खिजरसराय थाना क्षेत्र के पचलख गांव लेकर जा रहा था. अलीपुर के पास टेंपो पलट गयी. घायलों में नर्सरी से वर्ग सात तक के बच्चे हैं. पचलख के सभी घायलों में निधि कुमारी, मुस्कान, प्रिंस, आर्यन, तनु, खुशी, निमीता, निसीता, रोशन, प्रिंस राज,नितिन मुकेश, आंचल कुमारी, अभिषेक, अजय व रॉकी कुमार है. स्कूल के निदेशक भीम राज प्रसाद ने बताया की सभी घायल छात्र खतरे से बाहर हैं. इलाज करा कर सभी बच्चे परिजनों के साथ घर चले गये.