जल यात्रा के साथ यज्ञ शुरू

फोटो-01शेरघाटी.समूह साधना सह नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत सोमवार को जलयात्रा के साथ शुरू हुई. इसकी शुरुआत डाकबंगला रोड स्थित नारायण पुस्तकालय परिसर में बना यज्ञ मंडप से की गयी. जलयात्रा शहर के गोला बाजार से शुरू होकर नयी बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए मोरहर नदी के तट पर पहुंची. जहां शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 1:02 AM

फोटो-01शेरघाटी.समूह साधना सह नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत सोमवार को जलयात्रा के साथ शुरू हुई. इसकी शुरुआत डाकबंगला रोड स्थित नारायण पुस्तकालय परिसर में बना यज्ञ मंडप से की गयी. जलयात्रा शहर के गोला बाजार से शुरू होकर नयी बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए मोरहर नदी के तट पर पहुंची. जहां शांति कुंज हरिद्वार से आये विद्वानोंं ने मंत्रोच्चार कर महिला श्रद्धालुओं की जलभरी करवायी. जलयात्रा पुन: यज्ञ स्थल पहुंच कर समाप्त हो गयी. मंगलवार से पूजन व हवन के साथ विद्वानों के प्रवचन के साथ पांच दिनों तक चलने वाला यज्ञ समाप्त हो जायेगा. मौके पर गायत्री परिवार के सदस्य मंजु अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, गिरीश चंद तायल, प्रतिमा देवी व शारदा देवी आदि के अलावा गायत्री परिवार से जुड़े महिला मंडली के सदस्यों ने इस यज्ञ को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version