जमीन विवाद में स्कूल का रोका रास्ता, बाहर बैठे रहे विद्यार्थी

फोटो -मानपुर -01,( कैप्सन भदेजा गांव में स्कूल के बाहर बैठा छात्र-छात्रा )प्रतिनिधि, मानपुरमानपुर प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय भदेजा को जाने वाला रास्ता को लेकर मंगलवार की सुबह दो लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. इस दौरान स्कूल जाने वाला रास्ता को बांस बल्ला से अवरुद्ध कर दिया है. स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 7:02 PM

फोटो -मानपुर -01,( कैप्सन भदेजा गांव में स्कूल के बाहर बैठा छात्र-छात्रा )प्रतिनिधि, मानपुरमानपुर प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय भदेजा को जाने वाला रास्ता को लेकर मंगलवार की सुबह दो लोगों के बीच जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. इस दौरान स्कूल जाने वाला रास्ता को बांस बल्ला से अवरुद्ध कर दिया है. स्कूल आने वाले बच्चों को इसका सामना करना पड़ा. बाद में इसकी जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलाउद्दीन ने मुफस्सिल थाने व बीडीओ मानपुर को दी. इसके बाद बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह को घटनास्थल पर भेज कर मामले को सुलह करने का आदेश दिया. इस संबंध में मुफस्सिल थाने के दारोगा गुदरी शर्मा ने बताया कि जमीन विवाद का मामला था. दोनों पक्षों को जमीन से संबंधित कागजात लेकर थाने पर बुलाया गया है. दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर बांस बल्ला हटाया गया. इससे करीब दो घंटे तक पढ़ाई बाधित रही.

Next Article

Exit mobile version