चोरों ने की टाटा मैजिक की चोरी, केस दर्ज
टिकारी. रिकाबगंज मुहल्ले से सोमवार की रात चोरों ने एक टाटा मैजिक चोरी कर ली. इस बाबत एकडि़या के रहनेवाले चंद्रशेखर सिंह ने टिकारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि फैज मियां ट्रांसफॉर्मर के पास रात में गाड़ी खड़ी की गयी थी, सुबह होने पर गाड़ी गायब थी. […]
टिकारी. रिकाबगंज मुहल्ले से सोमवार की रात चोरों ने एक टाटा मैजिक चोरी कर ली. इस बाबत एकडि़या के रहनेवाले चंद्रशेखर सिंह ने टिकारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि फैज मियां ट्रांसफॉर्मर के पास रात में गाड़ी खड़ी की गयी थी, सुबह होने पर गाड़ी गायब थी. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सड़क जाम करने की चेतावनी टिकारी. गया-टिकारी मार्ग में दरियापुर के पास आइआइएम के लिए जमीन मुहैया नहीं कराने पर भाजपा नेताओं ने 27 नवंबर को सड़क जाम करने की चेतावी दी है. प्रखंड भाजपा अध्यक्ष प्रोफेसर वैंकटेश शर्मा ने इसकी जानकारी टिकारी एसडीओ कार्यालय को दी है. सड़क जाम का नेतृत्व विधान पार्षद सह अपना धरोहर गया शहर के संयोजक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू करेंगे. यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है.