हेडमास्टर समेत तीन शिक्षक मिले अनुपस्थित

प्रभात इंपैक्ट का लोगो लगाएं.फोटो-01खबर छपने के बाद हरकत में आये शिक्षा विभाग के अधिकारीबीआरसी की टीम ने बनाही के प्राथमिक स्कूल का किया निरीक्षणरसोइयों ने की मानदेय नहीं मिलने व स्कूल में शौचालय नहीं होने की शिकायतस्कूल के प्रभारी को किया जा रहा तलब, होगी आवश्यक कार्रवाई : बीइओप्रतिनिधि, आमसप्रभात खबर में प्रखंड क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 12:14 AM

प्रभात इंपैक्ट का लोगो लगाएं.फोटो-01खबर छपने के बाद हरकत में आये शिक्षा विभाग के अधिकारीबीआरसी की टीम ने बनाही के प्राथमिक स्कूल का किया निरीक्षणरसोइयों ने की मानदेय नहीं मिलने व स्कूल में शौचालय नहीं होने की शिकायतस्कूल के प्रभारी को किया जा रहा तलब, होगी आवश्यक कार्रवाई : बीइओप्रतिनिधि, आमसप्रभात खबर में प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न प्राथमिक स्कूलों की लाइव रिपोर्ट छापने के बाद शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय अधिकारी हरकत में आ गये हैं. मंगलवार को बीआरसी की टीम वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए कलवन पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, बनाही पहुंची.बीइओ सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर प्रखंड साधनसेवी राजेंद्र बैठा व संकुल समन्वयक टून्ना यादव ने बनाही के स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान काफी अनियमितता मिली. प्रखंड साधनसेवी ने बताया कि स्कूल के प्रभारी शैलेंद्र कुमार शर्मा दिन के 11 बजे से बिना सूचना के स्कूल से गायब मिले. उन्होंने किसी शिक्षक को प्रभार भी नहीं सौंपा था. इसके अलावा सहायक शिक्षिका रूप कला व रेणु कुमारी अनुपस्थित मिलीं. स्कूल के बच्चे इधर-उधर घूम रहे थे. रसोइया ने शिकायत की कि छह माह से मानदेय नहीं मिला है. शौचालय नहीं रहने से बच्चों व शिक्षकों का परेशानी हो रही है. जांच रिपोर्ट बीइओ को दी गयी है. बीइओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल के प्रभारी को जवाब-तलब किया जा रहा हैं. उन पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि किसी भी स्कूल में लापरवाही करनेवाले शिक्षकों को माफ नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version