किसानों को दिया गया प्रशिक्षण
अतरी. प्रखंड के बैरका गांव के किसान धनंजय सिंह के तालाब पर कई गांव से आये किसानों को राष्ट्रीय संधारणीय कृषि मिशन की ओर से प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर उपस्थित डीएचओ राजेश्वर प्रसाद सिंह ने किसानों को सिंचाई के अंतर्गत टपक व छिड़काव प्रणाली के विषय में जानकारी दी. साथ ही जल छाजन […]
अतरी. प्रखंड के बैरका गांव के किसान धनंजय सिंह के तालाब पर कई गांव से आये किसानों को राष्ट्रीय संधारणीय कृषि मिशन की ओर से प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर उपस्थित डीएचओ राजेश्वर प्रसाद सिंह ने किसानों को सिंचाई के अंतर्गत टपक व छिड़काव प्रणाली के विषय में जानकारी दी. साथ ही जल छाजन कर फसल का दोगुना उत्पादन व कृषि सयंत्रों में 45 प्रतिशत की छूट के बारे में बताया. इस मौके पर कृषि समन्वयक इंद्रेश कुमार व बीएओ धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य किसान उपस्थित थे.