दुष्कर्म का आरोप लगा कर मजमा लगाने वालों पर प्राथमिकी
छात्रा ने भी स्कूल के डा दंपती पर दर्ज करायी मारपीट की प्राथमिकीवरीय संवाददाता, गयादुष्कर्म का आरोप लगा कर रविवार को सिकरिया मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा करनेवालों के खिलाफ रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही, एक आवासीय विद्यालय में पढ़नेवाली छात्रा ने स्कूल के […]
छात्रा ने भी स्कूल के डा दंपती पर दर्ज करायी मारपीट की प्राथमिकीवरीय संवाददाता, गयादुष्कर्म का आरोप लगा कर रविवार को सिकरिया मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा करनेवालों के खिलाफ रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही, एक आवासीय विद्यालय में पढ़नेवाली छात्रा ने स्कूल के डायरेक्टर के भाई अशोक यादव व उनकी पत्नी के विरुद्ध मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा कर युवकों ने सिकरिया मोड़ पर हंगामा किया था. छानबीन में दुष्कर्म का आरोप गलत निकला. छात्रा व उसकी मां ने दुष्कर्म की बात से इनकार किया है. पूछताछ के दौरान छात्रा ने बताया कि छात्रावास में 13 अक्तूबर की रात में गाना गाने को लेकर स्कूल के डायरेक्टर के भाई अशोक यादव व उनकी पत्नी ने उसकी पिटाई की थी. छात्रा ने रामपुर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सिटी डीएसपी ने बताया कि बेवजह हंगामा कर सड़क जाम करनेवालों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज का सहारा लिया जा रहा है.