धनबाद में औरंगाबाद के रेलकर्मी की मौत
औरंगाबाद/धनबाद. धनबाद के गोमो पीडब्यूआइ विभाग में पोस्टेड ट्रैकमैन धनेश कुमार (24 ) ने मंगलवार की सुबह जहर खाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही रेलकर्मी उन्हें तुरंत वरीय मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ एस कुमार के पास ले गये. उन्होंने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. गोमो स्थित […]
औरंगाबाद/धनबाद. धनबाद के गोमो पीडब्यूआइ विभाग में पोस्टेड ट्रैकमैन धनेश कुमार (24 ) ने मंगलवार की सुबह जहर खाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही रेलकर्मी उन्हें तुरंत वरीय मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ एस कुमार के पास ले गये. उन्होंने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. गोमो स्थित रेलवे स्वास्थ्य केंद्र (लोको) में हरिहरपुर थाने की पुलिस ने औरंगाबाद के रहनेवाले धनेश का बयान लेने का प्रयास किया. लेकिन, वह सिर्फ हे भगवान, हे भगवान ही बोल रहा था. धनेश के दोस्त मनीष ने उसकी मौत की पुष्टि की है. उसके जहर खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वह गोमो पीडब्ल्यूआइ विभाग के छह नंबर यूनिट में काम करता था. मनीष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उनके पिता, भाई सहित कई परिजन वहां पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उन्हें सौंप दिया.