profilePicture

बौद्ध महोत्सव की तैयारी, अधिकारियों को मिला टास्क

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर आवासन व प्रचार-प्रसार का मिला जिम्मा संवाददाता, बोधगया बोधगया के कालचक्र मैदान में 22 जनवरी से तीन दिनों तक होने वाले बौद्ध महोत्सव की तैयारी के लिए डीएम ने कई अधिकारियों को टास्क दिया है. आयोजन को यादगार व सफल बनाने के लिए डीएम ने 18 कमेटियों का गठन किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 12:14 AM

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर आवासन व प्रचार-प्रसार का मिला जिम्मा संवाददाता, बोधगया बोधगया के कालचक्र मैदान में 22 जनवरी से तीन दिनों तक होने वाले बौद्ध महोत्सव की तैयारी के लिए डीएम ने कई अधिकारियों को टास्क दिया है. आयोजन को यादगार व सफल बनाने के लिए डीएम ने 18 कमेटियों का गठन किया है व संबंधित अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपते हुए तैयारी में जुट जाने को कहा है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर कार्ययोजना तैयार कर देने का निर्देश दिया है. इस दौरान उन्होंने बोधगया में चलने वाले सभी ऑटो चालकों को यूनिफॉर्म के साथ ऑटो पर चालक का नाम व मोबाइल नंबर अंकित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने महिलाओं को भी ऑटो चलाने का प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी सौंपी है. डीएम ने बताया कि नेवी व एयर फोर्स से रिटायर्ड अधिकारियों को फैसीलिटेटर के पद पर आमंत्रित किया जायेगा. डीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों के चयन, कार्यक्रमों का आयोजन, आवासन, आमंत्रण कार्ड, ब्रोसर, स्टॉल, पुस्तक मेला, विद्युत व प्रकाश व्यवस्था, तोरण द्वार, सेमिनार, सर्वधर्म प्रार्थना, शांति मार्च, मेमेंटो, अन्य प्रचार-प्रसार, परिवहन, चिकित्सा व्यवस्था, सफाई, पेयजल व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है. मंगलवार को समाहरणालय में हुई बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि जल्द ही बोधगया को वाई-फाई जोन बनाया जायेगा व सुजाता बाइपास रोड के दोनों किनारों पर पौधारोपण होगा.

Next Article

Exit mobile version