संपर्क यात्रा के लिए गांधी मैदान तैयार

गया: गांधी मैदान में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के लिए मंच सज-धज कर तैयार है. पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम ही गया पहुंच गये हैं. जदयू के जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा व महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने बताया कि संपर्क यात्रा में सिर्फ जदयू व इसकी अनुषांगिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 2:21 AM

गया: गांधी मैदान में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के लिए मंच सज-धज कर तैयार है. पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम ही गया पहुंच गये हैं. जदयू के जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा व महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने बताया कि संपर्क यात्रा में सिर्फ जदयू व इसकी अनुषांगिक इकाइयों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

दोनों नेताओं ने बताया कि गांधी मैदान में छह हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. हालांकि, पूरे जिले से 5800 कार्यकर्ताओं के इस सभा में भाग लेंगे. सुबह नौ बजे ही रजिस्ट्रेशन चालू हो जायेगा. इसके लिए गया शहर व प्रखंडों के लिए अलग-अलग कुल 25 काउंटर बनाये गये हैं, जहां से कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन करा कर मैदान में प्रवेश करेंगे.

कार्यक्रम को लेकर जदयू ने की बैठक : इधर, जदयू की गया जिला कमेटी की बैठक पार्टी के जिला कार्यालय में हुई. बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी अब्दुल्ला साहब व पूर्व प्रदेश महासचिव चंदन सिंह उपस्थित थे. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने की. इसमें कार्यक्रम की तैयारी समिति से जुड़े लोगों ने अपनी-अपनी जिम्मेवारियों को पूरा करने का वादा किया. जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. बैठक में महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय पासवान, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललन पासवान, मुनेश्वर सिंह, विजय सिंह, रोशन पटेल, विनोद कुमार, कुंडल वर्मा, चंदन यादव, सुषमा सिन्हा व अरविंद कुमार वर्मा आदि मौजूद थे. सभी नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था जतायी.

Next Article

Exit mobile version