profilePicture

नीतीश के कार्यकर्ता सम्मेलन में विरोध

गया. पंचायती अखाड़ा स्थित मदरसा के मौलाना मो. उमर नूरानी जब मंच पर संबोधन करने पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने विरोध कर दिया. मंच पर बैठे जदयू के जिला प्रवक्ता शौकत अली, राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी मशरूर आलम, अमजद अहसन व आसिफ जफर के अलावा मंच पर बैठे सभी मुसलिम नेता व कार्यकर्ता नीचे उतर गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 6:02 PM

गया. पंचायती अखाड़ा स्थित मदरसा के मौलाना मो. उमर नूरानी जब मंच पर संबोधन करने पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने विरोध कर दिया. मंच पर बैठे जदयू के जिला प्रवक्ता शौकत अली, राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी मशरूर आलम, अमजद अहसन व आसिफ जफर के अलावा मंच पर बैठे सभी मुसलिम नेता व कार्यकर्ता नीचे उतर गये. विरोध के स्वर उभरने लगे. गैलरी में बैठे कुछ कार्यकर्ता भी खड़े होकर विरोध जताने लगे. उनकी शिकायत थी कि कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को बोलने का मौका नहीं मिला और एक धार्मिक नेता को क्यों समय दिया गया. वह बड़े नेताओं की बातें सुनने आये हैं. हालांकि उमर नूरानी ने स्थिति के नजाकत को भांपा और फिरकापरस्तों से सावधान रहने व एकजुटता का परिचय देने की बात कहकर अपनी बात समाप्त कर दी.

Next Article

Exit mobile version