ट्रक की चपेट में आकर एक जख्मी, ट्रक जब्त
प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला (रोहतास)अकोढ़ीगोला बाजार में बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार जख्मी हो गया. उसे परिजनों ने इलाज के लिए डेहरी के एक क्लिनिक में भरती कराया. मौके पर मौजूद ग्रामीणांे ने ट्रक (यूपी-67-टी-1347) को चालक सहित कब्जे में ले लिया. बाद में मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने ट्रक व […]
प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला (रोहतास)अकोढ़ीगोला बाजार में बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार जख्मी हो गया. उसे परिजनों ने इलाज के लिए डेहरी के एक क्लिनिक में भरती कराया. मौके पर मौजूद ग्रामीणांे ने ट्रक (यूपी-67-टी-1347) को चालक सहित कब्जे में ले लिया. बाद में मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने ट्रक व चालक को ग्रामीणों से मुक्त करा कर थाना ले लाये. जानकारी के अनुसार, हसमुख अंसारी (जमरूद्दीन) साइकिल पर गैस सिलिंडर लेकर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया. जख्मी हसमुख दाउदनगर का रहनेवाला है. वह बांक निवासी अली हुसैन का दमाद बताया जाता है. वह मकान किराये पर लेकर अकोढ़ीगोला में रहता है. वंदना इंडेन में मजदूरी करता है. थानाध्यक्ष संजय कुमार झा ने बताया कि ट्रक व चालक को थाने में रखा गया है. पीडि़त की ओर से अभी तक प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी गयी है.