अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया (OTA Gaya) में आज शनिवार की सुबह 19वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी ने परेड की सलामी ली. उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम को भी संबोधित किया. जिसके बाद थोड़ी देर में की पिपिंग सेरेमनी शुरू की जाएगी. आज यहां से स्पेशल कमीशन अफसर (SCO)के 20 कैडेट्स सैन्य अधिकारी के रुप में देश की सेवा में समर्पित होंगे.
पासिंग आउट समारोह में परेड के साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह,मेमोरियल सर्विस, मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले और पिपिंग सेरेमनी का भी आयोजन होना है. इस दौरान कई मनोरंजक कार्यक्रम भी किए जाएंगे. इस बार कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर से बिहार सहित पूरा देश सतर्क है. कार्यक्रम में भी सावधानी बरती जा रही है. जिसके कारण हर साल की तरह इस साल कैडेट्स के स्वजनों को समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है.
इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कैडेट्स के स्वजनों को समारोह में हाजिर होने की अनुमति तो नहीं दी गई लेकिन इस परेड को वो देख सकें, इसके लिए यूट्यूब पर इसकी व्यवस्था की गई है. दूरदर्शन के माध्यम से इसे लाइव प्रसारित किया गया. सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, की धुन पर परेड कर रहे कैडेट्स जोश से लबालब भरे दिखे.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan