रेडक्रॉस प्रबंधन समिति के 20 सदस्यों ने चुनाव में हासिल की जीत
रेडक्रॉस परिसर में नये सत्र 2024-26 के प्रबंधन समिति के सदस्यों का विधिवत चुनाव रविवार को कराया गया. रेड क्रॉस के 601 आजीवन सदस्यों में से 341 सदस्यों ने मतदान किया.
गया. रेडक्रॉस परिसर में नये सत्र 2024-26 के प्रबंधन समिति के सदस्यों का विधिवत चुनाव रविवार को कराया गया. रेड क्रॉस के 601 आजीवन सदस्यों में से 341 सदस्यों ने मतदान किया. प्रबंधन समिति के 20 सदस्यों के लिए 48 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. इसमें से 20 सदस्यों ने सफलता हासिल कर ली है. रविवार को देर रात चली मतगणना के बाद 20 विजयी सदस्यों के नामों की घोषणा की गयी. इसमें डॉ अनूप कुमार केडिया, डॉ कौशलेंद्र प्रताप, विपेंद्र अग्रवाल, सुशीला डालमिया, शिव कैलाश डालमिया, उपेंद्र नारायण सिंह, डॉ नंद किशोर गुप्ता, डॉ प्रदीप कुमार अग्रवाल, अमरेंद्र प्रताप सिंह, अक्षय कुमार जैन, अभय कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ शकेब खान अफरीदी, राम सरेख सिंह, डॉ तनवीर अहमद उस्मानी, सत्येंद्र नारायण सिंह, विनायक आशुतोष, बिजेंद्र सिंह, डॉ शिव बचन सिंह व यशवंत कुमार शामिल हैं. रेडक्रॉस गया के अध्यक्ष सह डीएम की ओर से निर्धारित समयानुसार नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ दिलायी जायेगी. इसके बाद सदस्यों की ओर से अगले कार्यकाल के लिए चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष व सचिव का चुनाव किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है