बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग द्वारा आइक्यूएसी के तत्वावधान में दो दिवसीय करिकुलम एक्टिविटी कंपटीशन का आयोजन किया गया. शुक्रवार को प्रतिकुलपति प्रोफेसर बीआरके सिन्हा की अध्यक्षता में वाद- विवाद व काव्य पाठन प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ था. दूसरे दिन शनिवार को संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर रहमत जहां की अध्यक्षता में व अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो सरिता वीरांगना के समन्वयन में निबंध व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से करीब 20 छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ नीरज कुमार, डॉ अंजनी कुमार घोष, डॉ सौरव कुमार, डॉ दीपा रानी, डॉ जियाउल्लाह अनवर, डॉ मुमताज अहमद, डॉ एकता वर्मा शामिल थे. अंग्रेजी विभाग के प्रो सुनील कुमार ने इस प्रतियोगिता को काफी उपयोगी बताया. मंच का संचालन अंग्रेजी विभाग के सहायक अध्यापक संजय कुमार ने किया. अन्य विभागों में हिंदी विभाग के डॉ परम प्रकाश राय, समाजशास्त्र विभाग के डॉ कविता कुमारी, उर्दू विभाग के डॉ सिम्मी इकबाल व डॉ शकीला खातून, डॉ जियाउल्लाह खान, तरन्नुम जहां भी उपस्थित थीं. डॉ शैलेंद्र कुमार व डॉ वंदना कुमारी ने मौजूद रह कर इस प्रतियोगिता में शामिल छात्र- छात्राओं व शोधार्थियों का मनोबल बढ़ाया. आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो मुकेश कुमार ने इस तरह के आयोजन के लिए विभाग को धन्यवाद दिया व उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमें नैक मूल्यांकन में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी शाही के नेतृत्व में विश्वविद्यालय काफी उन्नति कर रहा है. प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के मन्नूलाल सेंट्रल लाइब्रेरी में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है