गया. पिछले 24 घंटे में एएनएमएमसीएच के हीट वेव वार्ड में 20 मरीजों को भर्ती कराया गया है. इसमें नौ को छुट्टी दे दी गयी है. फिलहाल यहां पर 11 मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम में तपिश बहुत अधिक बढ़ गयी है. इसके कारण एक बार फिर लोग हीट वेव की चपेट में आने लगे हैं. हालांकि, अस्पताल में भर्ती मरीज भी हीट वेव की चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक अस्पताल में 96 मरीज भर्ती हुए हैं. इसमें 78 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इलाज के दौरान सात मरीजों की मौत हो चुकी है. उपाधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के हीट वेव के लिए बनाये गये स्पेशल वार्ड में किसी भी विषम परिस्थिति से निबटने की तैयारी पूरी रखी गयी है. यहां भर्ती होनेवाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है