स्काउट के पहले सोपान का उद्घाटन

प्रतिनिधि,वजीरगंजप्रखंड के मध्य विद्यालय सिंगठिया के प्रांगण में भारत स्काउट/गाइड के प्रथम सोपान के प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रधानाध्यापक द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया़ छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्रों में शारीरिक, नैतिक, बौद्धीक व आध्यात्मिक विकास तेज होता है़ इस मौके पर विद्यालय शिक्षक विपिन कुमार, सुमन कुमार, धीरेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:02 PM

प्रतिनिधि,वजीरगंजप्रखंड के मध्य विद्यालय सिंगठिया के प्रांगण में भारत स्काउट/गाइड के प्रथम सोपान के प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रधानाध्यापक द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया़ छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्रों में शारीरिक, नैतिक, बौद्धीक व आध्यात्मिक विकास तेज होता है़ इस मौके पर विद्यालय शिक्षक विपिन कुमार, सुमन कुमार, धीरेंद्र कुमार झा समेत छात्रगण आदि उपस्थित थे़ जांच कर कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि,वजीरगंज प्रखंड के सहिया पंचायत में मनरेगा योजना के तहत करवाये जाने वाले कार्य के उपरांत मजदूरी स्थानीय बैंक के बजाय घुरियावां स्थित बैंक में खाता खोल कर बिचौलिए के माध्यम से राशि का भुगतान करने के प्रति जदयू के जिला महासचिव श्यामसुंदर प्रसाद रजक ने आपत्ति जताते हुए जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की मांग की है़ श्री रजक ने मनरेगा पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में कहा है कि सहिया पंचायत के एरू गांव में पंजाब नेशनल बैंक वर्षों से स्थित है़ इन्होंने कहा कि पंचायत मुखिया द्वारा एक ही परिवार के कई लोगों के नाम जॉब कार्डधारी में जोड़ना भी संदेहात्मक है़ श्री रजक ने जनहित को ध्यान में रखते हुए सहिया पंचायत के खिरियावां गांव स्थित शिव मंदिर से बड़का कुंआ तक ईंट सोलिंग व नाली व गुहिया आहर से विकास नगर महादलित टोले तक आहर सफाई करवाने की मांग विभागीय पदाधिकारियों से की है़

Next Article

Exit mobile version