मुख्यमंत्री मेधावृत्ति का वितरण 29 से

गया: डीएम संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर 29 नवंबर से शिविर लगा कर मैट्रिक-2014 की परीक्षा में फस्र्ट डिवीजन लानेवाले अतिपिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के बीच मेधावृत्ति के चेक बांटे जायेंगे. चेक लेने के लिए छात्र-छात्रओं को अपने साथ मैट्रिक का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, जाति प्रमाणपत्र व बैंक खाते की छायाप्रति लानी होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:34 AM

गया: डीएम संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर 29 नवंबर से शिविर लगा कर मैट्रिक-2014 की परीक्षा में फस्र्ट डिवीजन लानेवाले अतिपिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के बीच मेधावृत्ति के चेक बांटे जायेंगे.

चेक लेने के लिए छात्र-छात्रओं को अपने साथ मैट्रिक का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, जाति प्रमाणपत्र व बैंक खाते की छायाप्रति लानी होगी. सभी प्रमाण पत्र प्रधानाध्यापक से अभिप्रमाणित होना जरूरी है. मेधावृत्ति के लिए चयनित छात्र-छात्रओं की सूची वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version