21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में चली गोली, चार जख्मी

फोटो: 19जमोड़ी गांव में नाली व मवेशी बांधने को लेकर हुआ विवादएक महिला सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, बिक्रमगंज (कार्यालय)थाना क्षेत्र के जमोड़ी गांव में नाली व मवेशी बांधने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें चार लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी एक ही पक्ष के बताये […]

फोटो: 19जमोड़ी गांव में नाली व मवेशी बांधने को लेकर हुआ विवादएक महिला सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, बिक्रमगंज (कार्यालय)थाना क्षेत्र के जमोड़ी गांव में नाली व मवेशी बांधने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें चार लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी एक ही पक्ष के बताये जाते है. घायलों में दो को गोली लगी है, जबकि दो लाठी- भाले के वार से जख्मी हुए हैं. सभी को स्थानीय करुणा अस्पताल में भरती कराया गया है. जख्मी लोगों के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें एक महिला सहित चार लोगों को आरोपित बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, नाली व गली में पशु बांधने के विवाद में रामयश राय व बलिराम सिंह के परिवार के बीच हिंसक झड़प हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने गोली चला दी. इसमें फौजी अजय कुमार व विक्की सिंह को गोली लग गयी. प्रदीप कुमार व रामयश राय भाला व लाठी के प्रहार से जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह विवाद पूर्व से चला आ रहा है. इस पर ग्रामीणों द्वारा पंचायती भी की गयी थी. पंचायत का उल्लंघन किये जाने से विवाद बढ़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें